Supreme Court on Mukesh Ambani Z Plus Security: सुरक्षा पर कितना करते हैं खर्च |वनइंडिया हिंदी *News

2022-07-23 87

देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)... जिनका नाम कॉर्पोरेट जगत (corporate world) में बा-अदब लिया जाता है। वो देश के लिए कितनी अहमियत रखते हैं, इस बात का अंदाज़ा उन्हें दी गई सुरक्षा से ही लगाया जा सकता है। मुकेश अंबानी देश के ऐसे पहले और इकलौते बिजनेसमैन हैं, जिन्हें Z-प्लस सुरक्षा (Z-Plus Security) मिली हुई है। उन्हें Z प्लस सिक्योरिटी साल-2013 में दी गई थी, जब जब उन्हें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से धमकी मिल रही थी। जिसके बाद उन्हें ये सुरक्षा दी गई थी। लेकिन उनकी इस सुरक्षा को लेकर कुछ लोगों को शायद आपत्ति थी, जिसके वजह से त्रिपुरा हाईकोर्ट (Tripura High Court) में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने, इस जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका (Central government petition) को स्वीकार करते हुए, केंद्र को मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा (Ambani Family Security) को जारी रखने का निर्देश दिया है।

#MukeshAmbaniSecurity #SupremeCourt #AmbaniFamilySecurityCost

Mukesh Ambani Security, ambani family security cost, supreme court news, sc on mukesh ambani security, supreme court on mukesh ambani security, mukesh ambani z plus security, ambani family security, mukesh ambani security category, ambani security cover, nita ambani, reliance industry, मुकेश अंबानी सिक्योरिटी, अंबानी फैमिली सिक्योरिटी, मुकेश अंबानी, रिलायंस, जेड प्लस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires